Course- Hindi Grammer



भाषा यदि संचार का माध्यम है, तो व्याकरण भाषा को शुद्ध व व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने का साधन है। हमारी व्याकरण सम्बन्धी पुस्तक शृंखला उत्तम हिन्दी व्याकरण में सभी पक्षों जैसे— शब्द, वाक्य, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, क्रिया-विशेषण, विशेषण, मुहावरे, लोकोक्तियों आदि को कक्षानुरूप एवं बाल सुग्राह्यता को ध्यान में रखते हुए समाहित किया गया है।

भाषा यदि संचार का माध्यम है, तो व्याकरण भाषा को शुद्ध व व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने का साधन है।हमारी व्याकरण सम्बन्धी पुस्तक शृंखला नवीन उत्तम हिन्दी व्याकरण में सभी पक्षों जैसे— शब्द, वाक्य, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, क्रिया-विशेषण, विशेषण, मुहावरे, लोकोक्तियों आदि को कक्षानुरूप एवं बाल सुग्राह्यता को ध्यान में रखते हुए समाहित किया गया है।

चित्रों व सरल उदाहरणों द्वारा विषय वस्तु को नीरसता से सरसता की ओर ले जाने का प्रयास किया गया है। व्याकरण के साथ-साथ रचना भाग जैसे— चित्र वर्णन, पत्र लेखन, अनुच्छेद लेखन, निबन्ध लेखन आदि को भी पर्याप्त स्थान दिया गया है।

शृंखला की विशेषताएँ :-

• सरल उदाहरणों द्वारा विषय वस्तु को स्पष्ट करना तथा उपयुक्त चित्रों द्वारा रोचकता लाना। • वर्ण, शब्द, वाक्य, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण आदि को क्रमिक ढंग से समझाना। • कक्षा के अनुसार एवं बाल-बोध के अनुरूप सामग्री का समावेश। • अभ्यास-प्रश्नों की विविधता-वस्तुनिष्ठ व पारंपरिक शैली के प्रश्नों का समावेश। • अभ्यास से सम्बन्धित अन्य सामग्री को सन्निहित करना। • रचना भाग पर पर्याप्त बल देना अर्थात अनुच्छेद, निबन्ध, पत्र लेखन आदि का यथोचित समावेश।